Thursday, August 16, 2012

मैं सो भी जाऊं तो क्या, मेरी बंद आँखों में

मैं सो भी जाऊं तो क्या, मेरी बंद आँखों में
तमाम रात कोई झांकता लगे है मुझे


मैं जब भी उसके ख्यालों में खो सा जाता हूँ
वो खुद भी बात करे तो बुरा लगे है मुझे


दबा के आई है सीने में कौन सी आहें
कुछ आज रंग तेरा सांवला लगे है मुझे

No comments:

Post a Comment