बड़ी मुश्किल से कल रात मैंने सुलाया खुद को
इन आँखों को तेरे ख़्वाब का लालच दे कर
-------------------------------
नज़र बचा के गुज़रते हो तो गुज़र जाओ,
मैं आइना हूँ मेरी अपनी ज़िम्मेदारी है
इन आँखों को तेरे ख़्वाब का लालच दे कर
-------------------------------
नज़र बचा के गुज़रते हो तो गुज़र जाओ,
मैं आइना हूँ मेरी अपनी ज़िम्मेदारी है
No comments:
Post a Comment