Friday, May 9, 2014

खूबसूरत हैं आँखें तेरी रात को जागना छोड़ दे


खूबसूरत हैं आँखें तेरी रात को जागना छोड़ दे
खुद ब खुद नींद आ जायेगी, तू मुझे सोचना छोड़ दे॥


कोई बच्चा तड़पता है तो माँ का दम निकलता है
मगर जब माँ तड़पती है तो फिर जम जम निकलता है॥

हसन काज़मी

No comments:

Post a Comment