Friday, September 19, 2014

हवस के सारे पुजारी ने नाक रख ली है


हवस के सारे पुजारी ने नाक रख ली है/
जला के पास की बस्ती नक़ाब रख ली है/

सुबह वो फिर से दिखा साफ़ से लिबासों में/
छुपा के जैसे किसी नें शराब रख ली है/

जहाँ में ख़ुद ही मचाता है शोर हाकिम सा/
ख़मोश मजमें में ख़ुद से ख़िताब रख ली है/

ख़ुदा ही जाने ये कबकी निभाई है हमसे/
ख़ुदी से जाल बुना और हिसाब रख ली है/

ज़माने भर के जो सबसे अज़ीम जाहिल थे/
फ़क़त दिखावे के ख़ातिर किताब रख ली है/.....
====================
-सलमान रिज़वी-

No comments:

Post a Comment