नफ़रत में आज आग लगाने का मन भी है
होली में मन का मैल जलाने का मन भी है
मौसम के साथ झूम के गाने का मन भी है
मौसम को अपने साथ नचाने का मन भी है
थोड़ी सी भंग डाल दो होली के रंग में
हँसने के साथ साथ हँसाने का मन भी है
कैसा अजीब हाल है होली के दिन मेरा
उनसे ख़फ़ा हूँ उनको मनाने का मन भी है
ये चटपटी सी चाट और ये पकौड़ियाँ
लगता है मेजबाँ का पिलाने का मन भी है
होली तो हमने खेल ली अब क्या करें"नदीम"
सर्दी भी लग रही है , नहाने का मन भी है
-----------ओम प्रकाश नदीम
होली में मन का मैल जलाने का मन भी है
मौसम के साथ झूम के गाने का मन भी है
मौसम को अपने साथ नचाने का मन भी है
थोड़ी सी भंग डाल दो होली के रंग में
हँसने के साथ साथ हँसाने का मन भी है
कैसा अजीब हाल है होली के दिन मेरा
उनसे ख़फ़ा हूँ उनको मनाने का मन भी है
ये चटपटी सी चाट और ये पकौड़ियाँ
लगता है मेजबाँ का पिलाने का मन भी है
होली तो हमने खेल ली अब क्या करें"नदीम"
सर्दी भी लग रही है , नहाने का मन भी है
-----------ओम प्रकाश नदीम
No comments:
Post a Comment