थोड़ा सा वक़्त के जो तक़ाज़े बदल गए
उनके तमाम नेक इरादे बदल गए
हम अपनी कैफ़ियत से सुबकदोश क्या हुए
गुस्ताख़ आरज़ूओं के लहजे बदल गए
बनना था जिनको हाल के हालात का बदल
मैं उनसे पूछता हूँ वो कैसे बदल गए
अब भी मक़ाम-ओ-मर्तबा अपनी जगह पे हैं
लेकिन वहाँ पहुँचने के रस्ते बदल गए
जारी है अब भी मुर्दा रिवायात का सफ़र
मय्यत थी जिन पे सिर्फ़ वो काँधे बदल गए
ज़ाहिर करें जो बात वो ज़ाहिर न हो"नदीम"
इज़हार के वो तौर - तरीक़े बदल गए
--------ओम प्रकाश नदीम
सुबकदोश - मुक्त
उनके तमाम नेक इरादे बदल गए
हम अपनी कैफ़ियत से सुबकदोश क्या हुए
गुस्ताख़ आरज़ूओं के लहजे बदल गए
बनना था जिनको हाल के हालात का बदल
मैं उनसे पूछता हूँ वो कैसे बदल गए
अब भी मक़ाम-ओ-मर्तबा अपनी जगह पे हैं
लेकिन वहाँ पहुँचने के रस्ते बदल गए
जारी है अब भी मुर्दा रिवायात का सफ़र
मय्यत थी जिन पे सिर्फ़ वो काँधे बदल गए
ज़ाहिर करें जो बात वो ज़ाहिर न हो"नदीम"
इज़हार के वो तौर - तरीक़े बदल गए
--------ओम प्रकाश नदीम
सुबकदोश - मुक्त
No comments:
Post a Comment